Thar वाली Suspend कांस्टेबल अमनदीप कौर की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 11:09 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार और तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रही बर्खास्त महिला पुलिसकर्मी अमनदीप कौर को मंगलवार देर रात अचानक तेज दर्द उठा, जिसके बाद विजिलेंस टीम उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर सोफिया गर्ग ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमनदीप कौर के गुर्दे के नीचे वाली नली में पथरी पाई गई, जिसके कारण उसे अत्यधिक दर्द हुआ। प्रारंभिक जांच और उपचार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। अमनदीप कौर पहले से ही पथरी की बीमारी से पीड़ित थी, लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान अचानक दर्द बढ़ गया, जिससे विजिलेंस को उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।
गौर है कि अप्रैल माह में अमनदीप कौर को एएनटीएफ की टीम ने 17 ग्राम से अधिक नशे के साथ गिरफ्तार किया था। इस गंभीर मामले में नाम सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया था। एक महीने की जेल काटने के बाद वह जमानत पर रिहा हुई थी। अब विजिलेंस ब्यूरो ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को फिर गिरफ्तार किया और अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। लेकिन अब उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते यह पूछताछ कुछ समय के लिए थम गई है।
क्या अब रिमांड पर असर पड़ेगा?
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या स्वास्थ्य कारणों के चलते विजिलेंस की जांच प्रभावित होगी? क्या पथरी की आड़ में अमनदीप कौर को राहत मिलेगी या विजिलेंस अस्पताल में ही पूछताछ जारी रखेगी? आने वाले दिन इस हाई प्रोफाइल मामले में कई परतें खोल सकते हैं।