रात के अंधेरे में Thar में किए कांड की वीडियो से मचा बवाल, उड़ गए सबके होश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:34 PM (IST)

मोहाली (जस्सी): यहां फेज-3बी2 की मार्केट में रात के समय थार गाड़ी पर सवार होकर रील बनाने वाले युवकों को हुल्लड़बाजी करनी महंगी पड़ गई। तेज आवाज में गाने चला कर गाड़ी की छत पर बैठ कर गेड़ियां मारते हुए युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने बवाल मचा दिया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया और 35 हजार का चालान काटा।    

इस सबके बाद तो युवकों के होश ही उड़ गए। थाना मटौर के प्रभारी अमनदीप सिंह कंबोज के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहा था कि कुछ युवक रात के समय मार्केट में गाड़ी पर बैठे हुए साउंड सिस्टम के साथ हुल्लड़बाजी कर रहे थे और आसपास के लोगों पर टिप्पनियां भी कर रहे थे। यह वीडियो जब पुलिस के ध्यान में आई तो युवकों की पहचान कर गाड़ी चलाने वाले को थाने बुलाया गया।      

बिना दस्तावेजों के चल रही थी गाड़ी

गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की थी पर चालक मोहाली के खरड़ इलाके का रहने वाला निकला। थाने पहुंचने पर उसके पास गाड़ी के कोई भी कागजात नहीं थे जिसके चलते गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया और कानूनी तौर पर कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपये का चालान काटा गया। थाना प्रमुख के अनुसार मार्केट में दूर-दूर से लोग घूंमने के लिए आते हैं और खरीदारी करते हैं। इस कार्रवाई का मतलब ये है कि मार्केट में आने वाले परिवार खुद को सुरक्षित महसूस करें और अगर कोई गुंडागर्दी करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News