चुनावों से पहले तेज हुए ''गंदी राजनीति'' के पैंतरें, हाईवे पर कैप्टन के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द
punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 06:30 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के चुनावी वर्ष में अब सियासी दांव-पेच चलने शुरू हो गए है। बिना रुके दूसरी पार्टी को नीचे दिखाने का खेल इस बार भी शुरू हो गया है। ताजा मामला दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर देखने को मिला है जहां वहां लगे बोर्ड पर केजरीवाल के समर्थन में स्लोगन चलाए गए।
हद तो तब हो गई जब केजरीवाल के समर्थन में स्लोगन चलाने के साथ-साथ सरेआम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया गया। इसका एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि हाइवे पर 'पंजाब केजरीवाल सरकार चाहता है' जैसे स्लोगन चल रहे है। इसके साथ फिर कैप्टन के लिए अपशब्द भी चलाए गए। पंजाब के चुनावी वर्ष में ऐसी गंदी राजनीति की तस्वीरों ने पूरी सियासत को शर्मसार कर दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here