पंजाब में 30 अप्रैल को हाईवे जाम का ऐलान! पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:05 PM (IST)

फाजिल्का (के. सिंह): नरेगा मजदूरों ने एक बार फिर से संघर्ष का ऐलान किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए नरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन एटक पंजाब और सर्ब भारत नौजवान सभा के नेता शबेग झंगड़ भैणी और कुलदीप बखुशाह ने बताया कि पिछले काफी समय से नरेगा कर्मचारियों को विभाग की ओर से कानून के अनुसार काम नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से वे नरेगा मजदूरों को काम दिलाने के लिए उनके पक्ष में अभियान भी चला रहे हैं। इस बीच लंबी जद्दोजहद के बाद नरेगा विभाग ने कुछ गांवों में मजदूरों को काम तो मुहैया करा दिया, लेकिन जिन गांवों में काम मुहैया कराया गया। वहां भी कानून के अनुसार नरेगा मेट नहीं बनाए गए। जिस कारण मजदूरों को अपनी हाजरी दर्ज करवाने में काफी असुविधा हो रही है तथा नरेगा मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे डी.सी. फाजिल्का मैडम अमनप्रीत कौर से मिले तथा बार-बार उनके ध्यान में यह बात लाते रहे, लेकिन उन्हें भरोसे के अलावा कुछ नहीं मिला।
नेताओं ने कहा कि अधिकारियों ने उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कामरेड हंस राज गोल्डन और कामरेड सुरिंदर ढंडियां के साथ नियमित बैठकें भी कीं, लेकिन फिर भी नरेगा के काम और मेटों को कानून के अनुसार पंजीकृत नहीं किया गया। इसके अलावा शेष गांवों में भी नरेगा मजदूरों को काम नहीं दिया गया। इसके विरोध में उनकी ओर से बुधवार 30 अप्रैल को फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर ओवरब्रिज जाम करने का एलान किया गया है। इस अवसर पर अन्यों के अलावा कामरेड गुरदयाल ढाबा, हरदीप मंडी हजूर सिंह, रोशन सरपंच नवां हस्ता, कुलदीप दोना नानका व संदीप अमरपुरा मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here