Police Action : हैरोईन की सप्लाई देने आ रहा आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 07:00 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : थाना दाखा की पुलिस ने एक नशा तस्कर को उस समय धर दबोचा, जब वह हैरोईन की सप्लाई अपने ग्राहकों को देने आ रहा था। थाना दाखा के मुखी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह गिल ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि लखविन्द्र सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह वासी झुग्गियां नकोदर जोकि हैरोईन बेचने का धंधा करता है और आज अपने ग्राहकों को सप्लाई देने के लिए मुल्लांपुर आ रहा है। जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष नाकाबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफतार कर उससे 25 ग्राम हैरोईन बरामद की। आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।