कलियुगी बेटे की करतूत, मां के साथ की सारी हदें पार
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:26 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): माता-पिता जीवन भर अपने बेटे के लिए दुआएं मांगते हैं और उसकी सलामती की दुआ करते रहते हैं, लेकिन कलियुगी बेटा पैसों या संपत्ति के लालच में अपने माता-पिता को पीटकर घर से निकालने से नहीं हिचकिचाता। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर के गांव बठवाला से सामने आया है, जहां रहने वाली एक मां सुदेश कुमारी ने अपने सबसे छोटे बेटे और बहू पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है।
सुदेश कुमारी को गंभीर चोटें आई हैं और पिछले 12 दिनों से गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनका आरोप है कि प्रेम विवाह रचाने वाले उनके सबसे छोटे बेटे और बहू ने पैसों के लालच में उनके साथ मारपीट की। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
उसका यह भी आरोप है कि उसके पति की पैंशन भी उसका छोटा बेटा छीन रहा है और उसका छोटा बेटा उसके दिवंगत पति द्वारा बनाई गई संपत्ति और मकान पर कब्जा करके उन्हें घर से बाहर निकालना चाहता है, जबकि उसका बड़ा बेटा पहले ही दुखी होकर घर छोड़कर जा चुका है, जबकि मझला बेटा अपनी मां की देखभाल कर रहा है। वहीं, जब इस संबंध में संबंधित सदर थाने के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुदेश कुमारी ने अभी तक पुलिस में अपने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। वह जल्द ही उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं जहां तक संपत्ति का मामला है तो इस बात की जांच की जाएगी कि किसका ज्यादा हक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here