दिन-दिहाड़े युवकों की हरकत ने उड़ाए होश, हरकत CCTV में कैद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:28 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): नगर में असामाजिक तत्वों के बीच पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि नगर में आए दिन कहीं न कहीं चोरियों व छीना झपटी की वारदातें हो रही हैं। गत दिवस लाईन पार क्षेत्र न्यू सूरज नगरी में दो मोटरसाइकिल सवार गैस सिलैंडर सप्लाई करने वाले ऑटो में से एक सिलैंडर चुराकर रफूचक्कर हो गए। सिलैंडर चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिलैंडर सप्लाई करने वाले ऑटो चालक ने इस सिलसिले में पुलिस को सूचित कर दिया गया है और सीसीटीवी भी पुलिस के हवाले कर दी है।

cylinder stolen

जानकारी देते हुए इंदिरा नगरी निवासी व पुरानी फाजिल्का रोड पर स्थित भारत गैस कंपनी पर कार्यरत कृष्ण कुमार पुत्र बादशाह ने बताया कि वह सिलैंडर सप्लाई करने का काम करता है। 20 जनवरी को दोपहर 2.29 बजे जब वह न्यू सूरज नगरी गली नंबर 3 के आठवें चौक पर एक उपभोक्ता के घर सिलैंडर सप्लाई करने के लिए गया, तो उसने अपना ऑटो गली में ही खड़ा कर दिया। जब वह घर के अंदर सिलैंडर रखकर बाहर आया, तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने ऑटो में से एक सिलैंडर चोरी कर लिया और फरार हो गए। उक्त युवकों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इस संबंधी उसने तुरंत कंपनी अधिकारियों को फोन किया और आज इसकी सूचना नगर थाना नं 2 पुलिस को दी। पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News