पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने खेमकरन को किया सील

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 03:46 PM (IST)

खेमकरन(गुरमेल,अवतार): श्री हजूर साहिब नांदेड़ से आई संगत में खेमकरन से 2 केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा शहर खेमकरन में सख्ती से आदेशों की पालना की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सभी रास्तों को बंद करके नाकाबंदी तेज कर सख्ती लागू कर दी है। जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के लिए शहर खेमकरन के तहसील कांपलैक्स में कंट्रोल रूम बना दिया गया है।

कार्यकारी अधिकारी खेमकरन राजेश खोखर द्वारा किराना, सब्जी, दूध और दवाओं की सप्लाई के लिए सभी के मोबाइल नंबर जनतक कर दिए गए हैं। इन सभी चीजों की सप्लाई सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हर घर में की जाएगी। खेमकरन के मेन जी.टी. रोड को बिल्कुल बंद कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति का खेमकरन में दाखिल होना रोक दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News