अकाली दल ने व्यापारियों और उद्योगपतियों से की मीटिंग, दिया आश्वासन

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 05:58 PM (IST)

भोगपुर (सूरी): अकाली दल (बादल) की तरफ से पार्टी प्रधान सुखवीर सिंह बादल के दिशा-निर्देशों अधीन अलग-अलग प्रकार के व्यापारी वर्गों के साथ विचार-विमर्श और व्यापारियों की मुश्किलें जानने के लिए शुरू की गई मुहिम 'गल्ल पंजाब दी' के अंतर्गत आज भोगपुर में डा. निर्मल सिंह की बिल्डिंग में हलका आदमपुर के अकाली विधायक पवन कुमार टीनू  के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों, दुकानदारों, उद्योगपतियों और सब्जी फल विक्रेताओं के साथ विशेष मीटिंग की गई जिसमें एन.के. शर्मा विधायक और प्रधान व्यापार मंडल पंजाब, गुरमीत सिंह कुलार उपप्रधान पंजाब ट्रेड और इंडस्ट्री विंग, भोगपुर शहर प्रधान परमिन्दर सिंह करवल, समाज सेवी संजीव अग्रवाल, अमृतपाल सिंह खरलकला, काऊंसलर सुखजीत सिंह सैनी, जसतिन्दर सिंह ढिल्लों, पुष्पिंदर सिंह भटनूरा, कुन्दन सिंह, कमलजीत सिंह, गुरआज्ञापाल सिंह, दविन्दर सिंह सैनी, सोनी भोगपुर, सुरिन्दर सिंह शिन्दा, राकेश बग्गा, हरबोलिन्द्र सिंह बोलीना, शिन्दर ढिल्लों आदि प्रमुख तौर पर शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें : CM चन्नी ने पुरानी पैंशन की बहाली को लेकर कही यह बात

मीटिंग की शुरूआत करते हुए विधायक टीनू ने मीटिंग में पहुंचे लोगों और मेहमानों का स्वागत किया। अपने संबंधोन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पिछले 5 सालों में सबसे अधिक नुकसान व्यापारी वर्ग को हुआ है अकाली दल की तरफ से सरकार बनने उपरांत व्यापारी वर्ग के लिए विशेष प्रयास और व्यापारियों की समस्याओं का हल किया जाएगा। एन.के. शर्मा विधायक और प्रधान व्यापार मंडल पंजाब, गुरमीत सिंह कुलार उपप्रधान पंजाब ट्रेड और इंडस्ट्री विंग ने अपने सबोधन में पंजाब के समूह व्यापारी वर्ग और उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें : डेरा सिरसा में SIT पंजाब ने करीब साढ़े 4 घंटों तक की पूछताछ

आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में दी जा रही गारंटियों के संबंध में कहा कि दिल्ली में पूरी तरह फेल साबित हुई पार्टी पंजाब के लोगों को गारंटियों के सब्जबाग दिखा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री को ऐलानजीत सिंह चन्नी बताते उन्होंने कहा कि चन्नी सिर्फ ऐलान ही कर रहे हैं परन्तु कोई भी ऐलान अमल में नहीं ला रहे हैं। अंत में विधायक पवन टीनू और शहरी अकाली दल की तरफ से मीटिंग के प्रमुख मेहमानों को सिरोपायो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके लक्की मोगा, गुरचरन दास, जसद्याल सिंह जस्स, राकेश शर्मा, रमेश शर्मा, अमरजीत सिंह लड़ोआ आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News