बहू के प्रेम संबंधों का बुआ को लग गया पता फिर जो हुआ..., हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:48 AM (IST)

मोगा : कोट ईसे खां के अंतर्गत गांव खोसा रणधीर में 5 अगस्त को महिला महिंदर कौर की उसके घर में ही तेजधार हथियारों के साथ बेरहमी से हत्या करने के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।  इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के भतीजे और बहू को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख अंकुर गुप्ता व एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला ने कहा कि 5 अगस्त को गांव खोसा रणधीर में दर्शन सिंह की बुजुर्ग पत्नी महिंदर कौर की अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने कोट ईसे खां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, ताकि हत्यारों का कोई सुराग मिल सके। इस संबंध में थाना कोट ईसे खां के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की और वैज्ञानिक व तकनीकी तरीकों से जांच करते हुए बीती  9 अगस्त को हत्या के मामले में मृतक के भतीजे सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता निवासी गांव फिरोजवाला मंगल सिंह व उसकी बहू मनप्रीत कौर निवासी गांव खोसा रणधीर  को गिरफ्तार कर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया गया ।

थाना कोट ईसे खां के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता के मृतक महिंदर कौर की बहू मनप्रीत कौर के साथ कथित अवैध संबंध थे, क्योंकि उसका पति बलजिंदर सिंह दुबई में रहता है। और उनकी बहू मनप्रीत कौर पिछले पांच साल से घर पर अलग रहती है। महिंदर कौर ने कई बार अपने भतीजे को अपनी बहू से मिलने से रोका, जिससे वे दोनों उससे रंजिश रखने लगे।

5 अगस्त को जब सतनाम सिंह उर्फ ​​सत्ता मनप्रीत कौर से मिलने घर गया तो दोनों ने साजिश रच कर महिंदर कौर की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि मनप्रीत कौर का अपने ससुराल वालों के साथ घर की संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह बच्चों के साथ घर के अलग हिस्से में रह रही थी और उसने महिला सेल में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अदालत से उनका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News