प्रेम विवाह बना काल : भाई ने बहन की गोलियां मारकर की हत्या

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:01 AM (IST)

मोगा  (आजाद): थाना के कोट ईसे खा के अन्तर्गत गांव दोलैवाला में भाई द्वारा प्रेम विवाह को लेकर अपनी बहन की गोलियां मार कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. कर धर्मकोट रमनदीप सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिलने पर थाना कोटईसे खा के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आसपास का निरीक्षण किया और शाव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा गया गया।

डी.एस.पी. रमनदीप सिंह ने बताया की दौलेवाला निवासी सिमरन कौर ने करीब 3 साल पहले दौलेवाला निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था जिसे लेकर उसके परिवार वाले नराज चलते आ रहे थे ईसी कारण उसके भाई ने आज देर अपनी बहन की गोलियां मार कर हत्या कर दी।

थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में कथित आरोपी को असले सहित काबू कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मोगा भेजा दिया गया है उन्होंने कहा की मृत्यु के परिजनों के बयानों पर अग्रिम करवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News