किस्त नहीं देने पर Bank ने सील किया घर, चेकिंग करने पहुंची टीम...
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 04:35 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : शहर में एक सील किए गए घर के ताले तोड़कर कब्जा करने का मामला सामने आया है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ बैंक द्वारा सील की गई प्रॉपर्टी के ताले तोड़कर अंदर रहने और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को अतुल शौकीन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके बैंक द्वारा प्रदीप यादव को 2015 में 17 लाख रुपए का लोन दिया था।
इसके बाद प्रदीप यादव ने बैंक की किस्ते नहीं दी और बैंक द्वारा तहसीलदार की उपस्थिति में उक्त घर को सील कर दिया गया। परंतु चेकिंग के दौरान जब बैंक टीम वहां गई तो उक्त घर में लगे ताले टूटे हुए पड़े थे और घर के अंदर प्रदीप यादव, प्रमोद यादव, पूनम यादव और राजदेव यादव बिना बैंक की परमिशन के मकान पर कब्जा करके बैठे हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here