बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने घोषित की चुनावी तारीखें, इस दिन होंगे मतदान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:23 PM (IST)
चंडीगढ़ : बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ की जनरल हाउस मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के तहत आगामी बार काउंसिल चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। अधिवक्ताओं के इस प्रतिष्ठित संगठन में प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 16 मार्च 2026 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ परिसर में मतदान होंगे। इसके बाद 18 मार्च 2026 को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के सभी जिला अदालत परिसरों में मतदान आयोजित किए जाएंगे। इन चुनावों के माध्यम से वकीलों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले नए सदस्यों का चयन किया जाएगा।
काउंसिल ने सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। यह चुनाव न केवल अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और संवर्धन से जुड़ा है, बल्कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय को भी बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।

