पंजाब के कारोबारियों के लिए मान सरकार का बड़ा ऐलान, हर तरफ से होगा फायदा
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:35 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कारोबारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि व्यापार से जुड़े मामलों को लेकर हाल ही में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। पहले चरण में टेक्सटाइल से जुड़ी 3 समितियां बनाई गई थीं। अब इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए 6 और नई समितियां बनाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे पहली समिति स्पोर्ट्स और लेदर गुड्स से संबंधित होगी, जिसमें 12 सदस्य होंगे। दूसरी समिति मशीन और हैंड टूल्स से जुड़ी होगी। तीसरी समिति फूड प्रोसेसिंग और डेयरी उद्योग के लिए बनाई जा रही है। चौथी समिति टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, 5वीं हेवी मशीनरी, और छठी समिति फर्नीचर और प्लाई इंडस्ट्री के लिए गठित की जाएगी। संजीव अरोड़ा ने कहा कि ये सभी समितियां संबंधित उद्योगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाएंगी, ताकि सरकार व्यापारियों की मदद कर सके। हर समिति के साथ एक ADC (एडिशनल डिप्टी कमिश्नर) को सदस्य सचिव के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब तक उद्योगों के लिए कुल 9 समितियां बनाई जा चुकी हैं और आगे 15 और समितियाँ बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन समितियों को 1 अक्टूबर तक अपने अंतिम सुझाव देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द व्यापार को लेकर नई नीतियां बनाई जा सकें, क्योंकि हर सेक्टर की समस्याएं अलग होती हैं। साथ ही कहा गया है कि इन सभी समितियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंज़ूरी मिल चुकी है।