खाली प्लॉट में मिला लापता व्यक्ति का श'व, परिवार वालों में शोक का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 06:46 PM (IST)
नडाला- कपूरथला से एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आई है। यहां के नडाला के मॉडल टाउन से रविवार को लापता हुए व्यक्ति का शव गांव में ही एक खाली प्लाट से बरामद हुआ।
दरअसल, प्लंबर का काम करने वाला सुरजीत उर्फ सीता (45) पुत्र बचन, बीती 21 जुलाई दिन रविवार शाम को कहीं लापता हो गया। हर जगह उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन सुबह करीब 8:30 बजे शव से आ रही दुर्गंध ने लोगों का ध्यान खींचा। बता दें कि नडाला-भुलत्थ रोड पर मॉडल टाउन अड्डे पर एक कबाड़ी की दुकान के पास लगते खाली प्लाट में व्यक्ति का शव मिला जोकि सड़ी-गली हालत में पड़ा था।
जिसकी पहचान उक्त लापता व्यक्ति के परिजनों द्वारा उसके कपड़े एवं चप्पल से की गई। इसी बीच गांव मॉडल टाउन के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी और थाना प्रमुख भुलत्थ बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक सुरजीत की पत्नी प्रीति के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है।