Punjab में AAP नेता को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, डर और सहम का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के पास दरवेश गांव के रहने वाले AAP नेता और युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के कोआडिनेटर दलजीत राजू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, नेता को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए धमकी मिली है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पूरे परिवार में डर और सहम का माहौल पाया जा रहा है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए नेता दलजीत राजू ने बताया कि कल उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया मैसेज आया, जिसने अपना नाम काला राणा बताया। व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज में लिखा गया है कि, दलजीत राजू को अब कोई नहीं बचा सकता है, यहां तक कि पुलिस भी नहीं बचा सकती है। बता दें कि, नेता के परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटी, जोकि इस समय डरे हुए हैं। 

गौरतलब है कि, इससे पहले भी नेता दलजीत राजू को फिरौती के लिए कॉल और मैसेज आए हैं, जिन्हें कनाडा और अस्ट्रेलिया से भेजा गया है। पहले भी जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। यही नहीं गत 27 नवंबर की सुबह को नेता दलजीत राजू के घर पर फायरिंग भी हुई थी। मोटरसाइकिल पर आए 2 नकाबपोश युवकों ने घर पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए थे। इस दौरान दलजीत राजू अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। नेता इस संबंधी शिकायत जालंधर रेंड के डीआईजी नवीन सिंगला, एसएसपी गौरव तूरा और एसपी माधवी शर्मा सहित सीनियर पुलिस अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियों से पूरा परिवार डरा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News