Punjab : 2 बहनों के इकलौते भाई का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 11:16 PM (IST)

तरनतारन (रमन): विगत मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ खेलने निकला 10 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। गुरुवार सुबह उसका शव गांव बुर्ज राय के एक नाले से बरामद हुआ। 2 बहनों के इकलौते भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मृतक बच्चे के मामा जरनैल सिंह और ममेरे भाई जगदीप सिंह ने बताया कि पिछले मंगलवार से छठी कक्षा में पढ़ने वाला गांव भरोवाल निवासी गुरमानदीप सिंह अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था, जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी माता मनविंद्र कौर और गांववासियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के संबंध में आसपास के गांवों में भी घोषणा करवाई गई और चौकी फतेहाबाद की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस ने गांव बुर्ज राय के नाले में तैरता हुआ गुरमानदीप सिंह का शव बरामद किया, जिसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी। पुलिस ने जब उन्हें पहचान के लिए बुलाया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गुरमानदीप सिंह कभी नहर में नहीं नहाता था लेकिन जिन परिस्थितियों में उसका शव नहर से बरामद हुआ वह समझ से परे है।

डी.एस.पी. अतुल सोनी ने बताया कि बच्चे गुरमानदीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल तरनतारन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए अमृतसर मैडीकल कॉलेज रैफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News