700 भारतीय छात्रों को कनाडा भेजने का मामला, धोखेबाज ट्रैवल एजैंट को नहीं मिली राहत
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 10:58 AM (IST)

टोरंटो/जालंधर : फर्जी कॉलेज दस्तावेज तैयार करके लगभग 700 भारतीय छात्रों को अध्ययन वीजा पर कनाडा भेजने वाले धोखेबाज ट्रैवल एजैंट बृजेश मिश्रा, जो कनाडा की जेल में बंद हैं, की जमानत याचिका अस्वीकार कर दी गई। मिश्रा को वेंकूवर की एक प्रांतीय अदालत ने दोषी ठहराया था। धोखाधड़ी के आरोपी एजैंट बृजेश मिश्रा को 25 अगस्त को अदालत में अगली सुनवाई तक जेल में रहना होगा।
गौरतलब है कि कनाडा में हिरासत में लिए गए बृजेश मिश्रा ने जालंधर में एजुकेशन एंड इमिग्रैंट सर्विसेज नाम से ऑफिस खोला था। मामले में शामिल छात्र 2018 और 2019 में कनाडा आए और मार्च 2023 में यह घोटाला सामने आया। जब छात्रों ने स्थायी निवास के लिए आवेदन करने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि उनके कागजात फर्जी हैं। इस मामले को लेकर छात्रों के सिर पर निर्वासन की तलवार लटकने लगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here