CBI को मिला निलंबित DIG भुल्लर के करीबी का रिमांड, खुल सकते हैं बड़े राज़!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:15 PM (IST)
चंडीगढ़: रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के करीबी दलाल कृष्णू शारदा को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। रिमांड को लेकर हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को कृष्णू शारदा का 9 दिन का रिमांड दे दिया।
रिमांड अवधि में सीबीआई कृष्णू शारदा से पूछताछ करेगी, ताकि रिश्वतखोरी के इस पूरे नेटवर्क के छिपे हुए चेहरों का पर्दाफाश किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान कई बड़े अधिकारियों के नाम सामने आने की संभावना है। सीबीआई अब कृष्णू शारदा से महत्वपूर्ण राज़ उगलवाने की कोशिश करेगी, ताकि इस घोटाले में शामिल अन्य सफेदपोश अफसरों और नेताओं का खुलासा हो सके।
इस मामले के उजागर होने के बाद जांच एजेंसी की निगरानी में अब अन्य आईपीएस अधिकारी भी हैं। माना जा रहा है कि इस रिश्वतखोरी नेटवर्क में कई पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को जानकारी मिली है कि कृष्णू शारदा अन्य पुलिस अधिकारियों और नेताओं के लिए भी उगाही का काम करता था। इसी वजह से एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

