केंद्र ने पंजाब को दी निराशाजनक खबर, अब की ये बड़ी कटौती
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:12 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आई है। इस बार केंद्र ने पंजाब को इस साल मिलने वाले कर्ज में 16 हजार करोड़ रुपए की कटौती कर दी है।
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार ने कुल 47,076.40 करोड़ रुपए का कर्ज मांगा था, लेकिन इसमें से 16,676 करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह कटौती विभिन्न सेक्टरों को दी जा रही मुफ्त बिजली के एवज में पावरकॉम को सब्सिडी का भुगतान न करने के कारण की गई है। इस कटौती का असर आने वाले महीनों में पंजाब की अर्थव्यवस्था पर गंभीर रूप से पड़ सकता है, क्योंकि राज्य पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में चल रहा है।