इस जिले में डेंगू पॉजिटिव केसों की गिनती 300 के पार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 02:16 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा,खुराना) : मुक्तसर जिले में डेंगू पॉजिटिव केसों की गिनती 300 से अधिक हो गई है। अब तक जिले में 304 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला की हिदायतों पर सेहत विभाग की टीमों द्वारा निरंतर डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को सरकारी छुट्टी के बावजूद इस मुहिम के अधीन सेहत विभाग की टीमों ने दशमेश नगर, नामदेव नगर, टिब्बी साहिब रोड, अबोहर रोड, बठिंडा रोड, इनकम टैक्स कार्यालय वाली गली, कोटकपूरा रोड सहित अन्य नजदीकी क्षेत्रों में एंटी डेंगू गतिविधियां की गईं। हैल्थ इंस्पैक्टर भगवान दास की अध्यक्षता में वकील सिंह, अमनदीप सिंह, होशियार सिंह बाजा मराड़ सहित समूह ब्रीडिंग चैकर्स द्वारा लोगों को जहां जागरूक किया गया वहीं एंटी डेंगू लार्वियल छिड़काव भी किया गया। साथ ही अनेकों जगहों से मिला डेंगू का लारवा नष्ट किया गया। उधर जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. किरनदीप कौर, डॉ. प्रतीक खन्ना की अध्यक्षता में टीमों द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया गया व मरीजों की केस हिस्ट्री भी पता की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here