नहीं थम रही MLA Raman Arora की मुश्किलें, Court ने सुनाया ये सख्त फैसला
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:28 PM (IST)

जालंधर (जितिंदर, भारद्वाज) : जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। आम आदमी पार्टी के जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जबरन मसूली मामले में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि, शुक्रवार को 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है, जिसके चलते शनिवार को सुबह दोबारा माननीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट सृजन शुक्ला की अदालत में पेश किया गया।
आपको बता दें कि, रमन अरोड़ा पर पहले ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, जिनमें उन्हें 103 दिन तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि कुछ समय पहले उन्हें उस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन जेल से बाहर निकलते ही उन्हें रामा मंडी थाना क्षेत्र से जुड़े एक अन्य आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें जबरन वसूली की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
ये भी बता दें कि, इस बार मामला स्थानीय ठेकेदार रमेश द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है। रमेश ने आरोप है कि विधायक रमन अरोड़ा ने उससे पैसे की जबरन वसूली की थी और धमकाया भी था। इस शिकायत के आधार पर रामा मंडी पुलिस ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here