संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवकों का श'व हुआ बरामद , इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 03:48 PM (IST)

दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया)- दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव डिंडा सांसिया में तीन अज्ञात युवकों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस के एसपी (डी) स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, यहां तक ​​कि मीडिया को भी गांव में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, लेकिन दूसरी ओर पुलिस की तरफ से नौजवानों की मौत के कारणों के बारे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बोलने की बात कही जा रही है। मौके पर मौजूद गांव के पूर्व सरपंच यशपाल और गांव के लोगों ने बताया कि गांव में हद से ज्यादा मात्रा में नशा बेचा जाता है, जिससे युवाओं की मौत हो गई, क्योंकि यह गांव नशे के कारोबार में काफी लंबे समय से बदनाम है।

PunjabKesari

PunjabKesari

उधर, इस संबंध में जब दीनानगर के डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कल शाम को भी गांव में सर्च अभियान चलाया गया है और आज भी सुबह से यह सर्च अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई भी अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई है और जिन लोगों पर ड्रग्स का कारोबार करने का संदेह है उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं जिन युवकों के शव मिले हैं उनमें से एक की पहचान पठानकोट जिले के तारागढ़ के निवासी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत का कारण पता चल सकेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कमांडो जवान मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News