नीलामी न होने पर विभाग खुद करेगा कृषि योग्य शामलात जमीन पर खेती: धालीवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी/ धवन): कृषि योग्य शामलात जमीन के नीलाम न होने की सूरत में कृषि विभाग खुद खेती करेगा। यह ऐलान ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया है। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायतें जारी कीं कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर खुली बोली द्वारा कृषि योग्य पंचायती जमीन को ठेके पर देने की प्रक्रिया पूरी की जाए। सरकार की तरफ से निर्धारित कम से कम रेट से नीचे किसी को भी ठेके पर जमीन न दी जाए। मंत्री ने निर्देश दिए कि 10 जून तक शामलात जमीन की बोली प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

कालोनाइजरों से पंचायती जमीन को करवाया जाएगा कब्जा मुक्त
 मंत्री ने यह भी बताया कि प्राथमिक तौर पर की जांच में ऐसी 85 प्राइवेट कालोनियों के मामले सामने आए हैं जहां प्राइवेट कालोनाइजरों की तरफ से पंचायती जमीन पर कब्जे किए गए हैं। मंत्री ने इनको कब्जा मुक्त करने के लिए कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए। इस मौके पर वित्तीय कमिश्नर ग्रामीण विकास विभाग सीमा जैन, डायरैक्टर ग्रामीण विकास विभाग गुरप्रीत सिंह खैहरा के अलावा मुख्यालय के सीनियर अधिकारी और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News