जिला प्रशासन ने पंजाब सिविल सचिवालय में दाखिले के लिए जारी की यह प्रक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 02:43 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): विधानसभा मतदान 2022 को लेकर अगले कुछ सप्ताह में चयन विवरण लगने वाला है परन्तु अब पंजाब की कांग्रेस सरकार को पंजाब सचिवालय में चुने प्रतिनिधियों की प्रविष्टि को आसान बनाने की चिंता सताने लगी है। शायद इसी लड़ी में जिला प्रशासन की तरफ से राज्य सरकार के निर्देशों पर पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में सरपंचों, मेयर, पंचों, जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों की प्रविष्टि को लेकर पहचान-पत्र जारी करेगा, जिसे लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन की एंट्री, युवक का टैस्ट आया पॉजिटिव

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इस संबंधित जानकारी देते बताया कि इस मंतव्य के लिए जनरल सहायक (जी.ए.) को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले अधीन पड़ते गांवों के सरपंच, पंच, नगर निगम के मेयर, जिला परिषद और ब्लाक समितियों के मैंबर आदि उक्त पहचान-पत्र के लिए नोडल अधिकारी को अप्लाई कर सकते हैं। इस कार्ड को बनाने के लिए एक फार्म तैयार किया गया है, जिसमें सभी विवरण भरने उपरांत डी.सी. आफिस में अर्जी जमा करवानी होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News