Punjab: मंहगी शराब पीने के शौकीन पढ़ लें ये खबर, आबकारी विभाग ने Raid कर किया पर्दाफाश
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:51 AM (IST)
अमृतसर (इन्द्रजीत): जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध तौर पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक ऐसे व्यक्ति को नामजद किया है, जो महंगी अंग्रेजी शराब की बोतलें बेचने का काम करता था। इसमें एक ब्रांड की शराब की ऐसी बोतलें भी पकड़ी हैं, जिसकी परचून में कीमत 5 हजार रुपए प्रति बोतल के करीब है। इसे दो नंबर में बेचने पर लगभग 1000 रुपए प्रति बोतल कमाई होती है।
इसी प्रकार शराब की बोतलों की बरामदगी के बीच बड़ी मात्रा में महंगी शराब की खाली बोतलें भी शामिल है। इसके बारे में विभाग को अनुमान है कि ऐसी बोतले रिफिलिंग के काम आती हैं और सस्ती शराब को उसके बीच में पैकिंग करके असली कीमत पर बेचा जाता है। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी रमन भगत के निगरानी में की गई है। इसमें फील्ड में काम करने के लिए इंस्पैक्टर रमन शर्मा को टीम सहित भेजा गया, जिसमें पुलिस के जवान भी शामिल थे।
इंस्पैक्टर रमन भगत ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर पर ही अवैध तौर पर अंग्रेजी शराब बेचने का काम करता है। यदि छापामारी की जाए तो वहां पर सामान बरामद हो सकता है। इस पर इंस्पैक्टर रमन शर्मा ने जब टीम सहित छापा मारा तो वहां पर 9 बोतलें महंगी शराब ब्रांड ‘ब्लैक-लेबल’ की बरामदगी हुई। इसके साथ 11 बोतलें पंजाब क्लब की बरामद हुईं। गहन चैकिंग करने पर 3 दर्जन के करीब खाली शराब की बोतलें मिली, जिनका ब्रांड ब्लैक-लेबल और सिंगल-टोन था। विभाग के मुताबिक आरोपी की पहचान दानिश कुमार निवासी गली नंबर 12, गुरु नानक पुरा, प्रेम नगर, कोट खालसा के रूप में हुई। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस टीम को देखकर अपने घर की छत पर जाकर छलांगें मारकर देखते ही देखते फरार हो गया। उपरोक्त व्यक्ति के नाम की पहचान उसके पड़ोसियों ने दी।
2 नंबर में शराब के ‘पऊए’ की भी होती थी सेल
इंस्पैक्टर रमन शर्मा ने बताया कि शराब की बोतलों के अतिरिक्त शराब बेचने वाला उक्त आरोपी पऊए (क्वाटर) भी बेचता था, क्योंकि शराब की बोतल को किसी वाहन आदि की डिक्की में रखना पड़ता है, इसमें चैकिंग के दौरान शराब पकड़ी जाने का भी खतरा होता है। इन खतरों से निपटने के लिए आरोपी शराब के ‘पऊए’ भी बेचता था, क्योंकि यह पैकिंग आसानी से जेब में आ जाती है और पकड़े जाने का खतरा नहीं रहता। इंस्पैक्टर रमन ने बताया कि तलाशी लेने पर वहां से 2 दर्जन के करीब अंग्रेजी शराब के भरे हुए महंगे ब्रांड ब्लैक-लेबल के पऊए भी मिले। बताना जरूरी है कि आज तक पुलिस ने अथवा एक्साइज विभाग ने जितने भी मामले पकड़े उनमें ड्रम इत्यादि पकड़े गए। कभी-कभी शराब की बोतलें भी पकड़ी जाती है लेकिन ‘पऊए’ का विक्रेता पहली बार ट्रेस हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

