बेटी का शव सड़क पर रख परिवार ने दिया धरना, ससुराल पर है जहर खिलाकर जान लेने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:30 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): मृतक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पारिवारिक सदस्यों ने लहरागागा सुनाम रोड जाम कर पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मृतक किरनजीत कौर के भाई सतनाम ने बताया कि उसका विवाह दो साल पहले लहरागागा के निवासी परमिंद्र सिंह से हुआ था।

विवाह के कुछ समय बाद ही परमिंद्र और उसके ससुराल वाले उसे तंग करने लगे और उन्होंने ही किरनजीत को जहरीली चीज खिलाकर मौत के घाट उतारा है। सतनाम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की, उलटा उन पर दबाव बनाकर बयान बदलने की कोशिश में है, जिसके कारण उनको किरनजीत के शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

लहरागागा सुनाम रोड जाम होने से सड़क पर जाम लग गया और गाड़ियों की लम्बी कतारों के लगने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ डी.एस.पी. मूनक बूटा सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर परमिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकियों की खोज की जा रही है।

Edited By

Sunita sarangal