बहु पर थी ससुर की गंदी नजर, घर में अकेली देख दिया शर्मनाक घटना को अँजाम
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 08:39 PM (IST)

दसूहा (नागला): दसूहा पुलिस ने अपनी पुत्रवधू पर बुरी नीयत रखने, अश्लील हरकतें करने तथा मारपीट करने के आरोप में ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी इंस्पैक्टर कमलेश कौर व थाना प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि एक गांव की पीड़िता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर में अकेली रहती है, क्योंकि उसका पति विदेश गया हुआ है।
शाम के समय उसका ससुर बिक्रम सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बलहडा उसके घर आया और उसे बाहर बुलाया। जब वह बाहर आई तो उसने उसके बाल पकड़ लिए और उसे अंदर खींचने लगा उसे पीटते हुए उसने उसके चेहरे पर थप्पड़ मारे और शारीरिक हरकतें करने लगा, जिससे उसकी छाती पर भी खरोचें आ गईं। जब वह चिल्लाई तो पड़ोसी व अन्य लोग उसके घर आए और उसे उसके चंगुल से छुड़ाया।
जांच अधिकारी इंस्पैक्टर कमलेश कौर व थाना प्रमुख हरप्रेम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा महिला के ससुर बिक्रम सिंह पुत्र बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आगे की जांच गहनता से की जा रही है।