नाकाबंदी दौरान फार्च्यूनर सवार बैरीकेट तोड़ भागा, पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर...
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 05:28 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने बीते दिन फिरोजपुर की छावनी में पुलिस का नाका तौड़ने और कुलगड़ी में बैरीकेट तौड़कर पुलिस की गाड़ी में सवार कर्मचारियों को मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी को फॉरचूनर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। उक्त मामलें में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना घल्लखुर्द के सहायक इंस्पैक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह थाना प्रभारी थाना कुलगड़ी ने बताया कि 1 फॉरचूनर गाड़ी रंग सफेद, जिसके शीशे काले है, कैंट से नाका तोड़कर मोगा की तरफ आ रहा था और उसने कुलगड़ी से भी बैरीकेट तोड़ा और थाना घल्लखुर्द नजदीक सरकारी गाड़ी में पीछा कर रहे कर्मचारियों को मारने की नियत से अपनी फॉरचूनर से टककर मारी थी। मामलें की जांच कर रहे जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त फॉरचूनर गाड़ी सवार आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी मकान नंबर 110 गली नंबर 4 नजदीक गुरु घर बाबा राम लाल सिटी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है और आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।