Punjab : युवती ने शोरूम में फंदा लगाकर की आत्महत्या, दुकान मालिक पर लगे ये आरोप
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:52 AM (IST)

लुधियाना (राज): टिब्बा रोड की एक युवती ने रैडीमेड गारमैंट्स के शोरूम के अंदर ही संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब शोरूम मालिक खाना खाने के बाद वापस आया। उसने तुरंत सूचना मिलने के बाद थाना टिब्बा की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका की पहचान शक्ति नगर की रहने वाली अनामिका (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक अनामिका का परिवार शक्ति नगर इलाके में रहता है, मगर वह खुद जालंधर बाईपास के पास स्थित एक पी.जी. में रहती थी और किंग फैशन वर्ल्ड रैडीमेड गारमैंट्स के शोरूम में काम करती थी। शोरूम मालिक शोएब रोजाना की तरह दोपहर को घर खाना खाने गया था। इसी दौरान पीछे से अनामिका ने शोरूम में ही चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब शोएब खाना खाने के बाद वापिस आया तो अंदर अनामिका का शव देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। एस.एच.ओ. जसपाल सिंह ने बताया कि परिवार वालों से बात की गई तो उनका आरोप है कि अनामिका के उक्त शोरूम मालिक के साथ ही संबंध थे और वह पिछले 2 साल से उसके साथ रिलेशनशिप में थी जिस कारण परिवार से अलग रह रही थी। जरूर कोई बात हुई होगी जिस कारण उसने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।