फैंस से मिले द ग्रेट खली, नौजवान पीढ़ी को दिया यह संदेश

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 11:10 AM (IST)

लुधियानाः लुधियाना पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय रैसलर दलीप सिंह राणा खली  उर्फ द ग्रेट खली ने अपने प्रंशसकों से मुलाकत की।

 

इस मौके पर उन्होंने युवाओं को  प्रेरित करते हुए नशों से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो खेलों का किया जाए,जिससे युवाओं का शारीरिक तथा मनसिक तौर विकास हो सके ।खली इस दौरान लोधी क्लब राजगुरु नगर भी पहुंचे।  यहां उन्होंने कहा कि लुधियाना में भी जल्द रैसलिंग मुकाबले करवाए  जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News