जगराओं के बाजार आज रहे मुकम्मल बंद, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 02:10 PM (IST)

जगराओं: हिंदू एकता मंच की तरफ से दिए बंद के ऐलान के बाद जगराओं के बाजार सोमवार प्रातःकाल 9 बजे से ही बंद दिखाई दिए। इस दौरान शहर निवासियों की तरफ से हिंदू एकता मंच को पूरा सहयोग दिया गया। लोगों की तरफ से अपनी, दुकानों और कारोबार बंद रखे गए। हिंदू एकता मंच की तरफ से आज प्रातःकाल 9 बजे से शाम के 5 बजे तक बंद का न्यौता दिया गया था। इस दौरान हिंदू एकता मंच की तरफ से रोष मार्च भी निकाला गया।

PunjabKesari

एक पंजाबी अखबार के संपादक के खिलाफ अखबार में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर हिंदू एकता मंच की तरफ से आज बंद का न्यौता दिया गया है। जनरल सचिव अमित शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी कि पंजाबी अखबार के मुख्य संपादक जसपाल सिंह ने 7 अक्तूबर को एक खबर प्रकाशित की थी कि शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने गए थे।

PunjabKesari

इस खबर में माता चिंतपूर्णी को 'बेगानी मां' लिखा गया था, जिसके साथ हिंदू भाइचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मामले को लेकर पंजाबी अखबार के मुख्य संपादक की गिरफ्तारी की मांग संबंधित यह बंद का ऐलान किया गया है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News