महानगर में परोसा जाता हुक्का, पिलाई जा रही चंडीगढ़ की शराब और खुलेआम नाच रही... लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:27 PM (IST)

लुधियाना (भंडारी) : महानगर के साऊथ सिटी रोड में स्थित क्लबों में लोगों को अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है और कथित तौर पर चंडीगढ़ की शराब पिलाई जा रही है, जोकि कानून की स्पष्ट अवहेलना है। उक्त जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक कुशल सूद नन्नू व करण कौड़ा ने कहा कि इसके अलावा क्लब में आने वाले युवा युवतियों को कथित तौर पर चडीगढ़ की शराब परोसी जा रही है। जिस बोतल का रेट 2000 रुपए होता है इन क्लबों के मालिक इन्हें 8000 रुपए में बेचकर लोगों को लूट रहे हैं। हुक्का 3000 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से परोसा जा रहा है और हुक्के की बिलिंग कोड शब्दों के जरिए की जा रही है ताकि प्रशासन की नजरों से बचा जा सके।

इस संबंध में कई बार प्रशासन को जागरूक किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि यदि कोई हुक्का परोसेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन इन क्लबों के संचालक बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखाकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसके अलावा क्लबों में बने प्राईवेट रूम्ज में जुआ भी खेला जा रहा है। उक्त रोड पर स्थित क्लबों में देर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक पार्टियां भी चलती हैं जिस कारण इलाका निवासी इन क्लबों की डी.जे. की आवाजों से रात को ठीक से नींद भी नहीं ले पाते।

वहीं इन क्लबों में कथित तौर पर रशियन लड़कियों को डांस के लिए बुलाया जाता है जिनके पोस्टर बनवाकर सोशल मीडिया पर डालकर युवा-युवतियों को आकर्षित किया जाता है जिसमें बैली डांस, रसियन डांस, थाईलैंड बैंकाक जैसे कल्चर को प्रमोट करते हुए महंगे पास बनवाकर युवा-युवतियों से मोटी रकम ऐंठी जाती है। क्लब के अंदर सीक्रेसी के लिए किसी भी ग्राहक को अंदर की वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी जाती जिसके लिए प्राईवेट तौर पर बाऊंसरों का सहारा लिया जाता है, जोकि ग्राहकों को पूरी तरह डरा धमकाकर क्लब की सीक्रेसी पर पूरा ध्यान देते हैं। संबंधित क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि इन क्लबों के मालिक अपने आप को बाहुबली समझते हैं। उन पर कोई भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकता। क्षेत्र निवासियों व उपरोक्त नेताओं ने जिला प्रमुख से इस पर ध्यान देने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News