पंजाब कैबिनेट में जगह न मिलने के बाद प्रो. बलजिन्दर कौर का यह बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 06:39 PM (IST)

चंडीगढ़: भगवंत मान के मंत्रालय में जगह न मिलने के बाद विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर का बड़ा बयान सामने आया है। प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा है कि हाईकमान का जो भी फैसला है, वह हमें मंजूर है। पार्टी कई उतार-चढ़ाव में से गुजरी है। जब बड़े-बड़े दिग्गज पार्टी छोड़ कर चले गए थे, तब से लेकर आज तक उन्होंने पार्टी की हर बात मानी है। मुझे पार्टी के इस फैसले के साथ कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने पंजाब कैबिनेट में जगह न मिलने पर पार्टी के साथ नाराजगी वाली बात को सिरे से खारिज किया है और इसके साथ ही नए बने कैबिनेट मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं हैं।

जिक्रयोग्य है कि भगवंत मान मंत्रालय का आज गठन हो चुका है। उम्मीद थी कि पार्टी हाईकमान पुराने और दिग्गज नेताओं को कैबिनेट में जगह देगी परन्तु इसके उलट उन चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया है, जिन बारे किसी ने सोचा भी नहीं था। मान मंत्रालय में मालवा पर पूरा फोकस किया है। यहां से मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा दिड़बा से हरपाल चीमा, बरनाला से मीत हेयर, मानसा से डा. विजय सिंगला, मलोट से डा. बलजीत कौर मंत्री बने हैं। माझा में से अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, जंडियाला से हरभजन सिंह ई.टी.ओ., पट्टी से लालचन्द भुल्लर और भोआ से लालचन्द कटारूचक्क को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा दोआबा के हिस्से फिलहाल दो मंत्री ही आए हैं, होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिम्पा को और श्री आनन्दपुर साहिब से हरजोत बैंस को कैबिनेट में जगह दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News