गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले 134 लोगों की लिस्ट जारी, Read List
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 11:16 PM (IST)
चंडीगढ़ | गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची जारी कर कर दी गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी सूची में 134 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। पंजाब सरकार के अनुसार, इन सम्मान समारोहों का उद्देश्य उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर समाज और राज्य का नाम रोशन किया है।






