रेलवे ट्रैक बंद होने से केंद्र व रेलवे का हो रहा करोड़ों का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 10:29 AM (IST)

मुकेरियां(राजू): रेलवे फाटक नं. 111 के पास 1908 से चल रहा रेलवे ट्रैक बंद होने कारण रेलवे व केंद्र सरकार को प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। 

इस संबंध में राइस एसोसिएशन के प्रधान वरजिन्द्र अग्रवाल ने एक बैठक दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 1908 से मुकेरियां रेलवे स्टेशन के पास खिच्चियां रोड पर रेलवे ट्रैक से राइस एसोसिएशन व अन्य व्यापारी वर्ग को रेलवे ट्रैक का बहुत फायदा था परंतु अब रेलवे द्वारा इस ट्रैक को बंद कर दिया गया है। इससे रेलवे की करोड़ों रुपए की रेल लाइनें जड़ी-बूटी के बीच बिना किसी कारण पड़ी हुई हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि जब रेलवे ट्रैक चलता था, उस समय एफ.सी.आई. द्वारा राइस व गेहूं की स्पैशल गाडियां लगाकर देश के अन्य राज्यों में मुकेरियां से राशन भेजा जाता था तथा दूसरे राज्यों से सीमैंट, खाद, मशीनरी आदि सामान को आसानी से मंगवाया जाता था, जो अब रुका हुआ है, जिस कारण व्यापारी वर्ग के नुक्सान के साथ-साथ रेलवे को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से मांग की कि मुकेरियां रेल ट्रैक, जो बंद है, उसे तुरंत चालू करवाया जाए ताकि व्यापारी वर्ग व रेलवे का नुक्सान न हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News