मामला दोनों तरफ सड़क निर्माण की योजना का, आड़े आ रहे कब्जों को लेकर शुरू हुई यह कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 11:29 AM (IST)

लुधियाना ( हितेश): नगर निगम द्वारा ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक मदन लाल बगगा व अशोक पराशर की सिफारिश पर बूड्ढे नाले के किनारे दोनों तरफ सड़क निर्माण की जो योजना बनाई गई है, उसे लागू करने में आड़े आ रहे कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है जिसका आगाज जोन डी के अधीन आते हैबोवाल के एरिया से की गई है जिसके लिए पहले सिंचाई विभाग की रिपोर्ट व रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा की गई निशानदेही के आधार पर अवैध कब्जों की मार्किंग की गई। जिन लोगों को मलकीयत के सबूत दिखाने के अलावा घरों में पड़ा सामान निकालने का मौका दिया गया है, जिसके लिए बाकायदा मुनादी करवाई जा रही है, उससे पहले कुछ जगह हुई चारदीवारी व घरों के बाहर सरकारी जमीन पर बने हुए बाथरूम आदि तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जोन ए के एरिया में धार्मिक स्थल के कब्जों को लेकर फंसा हुआ है पेच
नगर निगम द्वारा बूड्ढे नाले के किनारे हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई विधानसभा कमेटी में रिपोर्ट पेश करने के लिए शुरू की गई है। जहां तक जोन ए का सवाल है, उसके ज्यादातर एरिया में बूड्ढे नाले के किनारे सड़क बनी हुई है, लेकिन कुछ जगह धार्मिक स्थल के कब्जों को लेकर पेच फंसा हुआ है जिसे लेकर किसी विवाद से बचने के लिए विधायकों की मदद से सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है
कमिश्नर ने रिव्यू की बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस
बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिव्यू करने के लिए कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा संबंधित विभागों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान नगर निगम के अलावा सीवरेज बोर्ड, सिंचाई विभाग, पावरकाम, पी.पी.सी.बी. के ऑफिसर शामिल हुए। कमिश्नर द्वारा बूड्ढे नाले में सीधे तौर पानी गिरना बंद करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो की अपग्रेडेशन के अलावा पंपिंग स्टेशन बनाने का काम डेडलाइन के भीतर पूरा करने के लिए बोला गया है जिसके लिए बूड्ढे नाले के किनारे लाइन बिछाने का काम काफी देर पहले पूरा हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here