मामला बूड्ढे नाले के किनारे फेसिंग प्रोजेक्ट का, इस विभाग को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 12:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा कूड़ा गिरने से रोकने के लिए बूड्ढे नाले के किनारे फेसिंग लगाने के प्रोजेक्ट की खामियों को लेकर विजिलेंस जांच की सिफारिश की जाएगी। यह फैसला वीरवार को हुई विधानसभा की लोकल बॉडीज कमेटी की बैठक में लिया गया है। इस दौरान विधायक मदन लाल बगगा ने मुद्दा उठाया कि 14 करोड़ की लागत से फेसिंग लगाने के प्रोजेक्ट में बूड्ढे नाले की सफाई के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई।

पिछले दिनों भारी बारिश के मौसम में बूड्ढे नाले का पानी कई जगह ओवरफ्लो होकर साथ लगते एरिया में घुसने की समस्या आई है। इस प्रोजेक्ट का डिजाइन स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से एस.ई. राहुल गगनेजा द्वारा बनाया गया था और साइट पर काम पूरा करवाने के बाद बिल बनाकर ज्यादातर पेमेंट रिलीज करने की सिफारिश एस.ई. प्रवीन सिंगला व हरकिरण सिंह द्वारा की गई थी जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमेटी द्वारा विजिलेंस जांच की सिफारिश की जाएगी।

चीफ इंजीनियर ने भी की गलत डिजाइन की पुष्टि

विधायक बग्गा ने कहा कि भारी बारिश के मौसम में फेसिंग जगह से बूड्ढे नाले में गिर गई है जिसे लेकर मीटिंग में मौजूद चीफ इंजीनियर द्वारा भी गलत डिजाइन होने की पुष्टि की गई। उन्होंने कहा कि पानी के किनारे मिट्टी में फेसिंग लगाने के समय यह बात ध्यान में नहीं रखी गई कि वह तेज बहाव से मिट्टी खिसकने की वजह से टिक पाएगी या नहीं जिसे लेकर जिम्मेदार नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लोकल बॉडीज विभाग द्वारा अलग से जांच की जा रही है।

मल्हार रोड की बढ़ेगी चौड़ाई, अगले महीने पूरा होगा बिजली की तारें शिफ्ट करने का काम

PunjabKesari

विधानसभा कमेटी की मीटिंग के बाद विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा हल्का वेस्ट के अधीन आते इलाके मल्हार रोड पर विजिट की गई, जिसे नगर निगम द्वारा स्मार्ट रोड बनाया गया है। गोगी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के डिजाइन में खामियों की वजह से वाहनों की आवाजाही व पार्किंग के लिए काफी कम जगह रह गई है जिसके लिए जिम्मेदार स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों को चार्जशीट करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा उन्होंने फुटपाथ की जगह रैम्प बनाकर सड़क की चौड़ाई व पार्किंग के लिए जगह बढ़ाने के निर्देश दिए गए। गोगी ने मल्हार रोड पर बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने, खंबे व ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने का काम अधर में लटके होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। जो काम बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अगले महीने पूरा करने की बात कही गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News