पंजाब के इन ग्रामीण बैंकों का होगा विलय

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 08:22 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित 3 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय का फैसला किया है। इनमें पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक और सतलुज ग्रामीण बैंक शामिल हैं। राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने इन बैंकों के विलय की पुष्टि करते हुए बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना के तहत ही किया जा रहा है और इसे राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस संबंधी पिछले दिनों ही बैठक में आए प्रस्ताव को पास किया जा चुका है। 

बैंकों की कार्यकुशलता में होगी वृद्धि

उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य इन बैंकों के कार्य को और बेहतर बनाकर इसकी कार्यकुशलता में वृद्धि करना है। वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इन बैंकों के विलय के साथ इसके स्टाफ के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। पंजाब ग्रामीण बैंक में पंजाब सरकार की 15 फीसदी, मालवा ग्रामीण व सतलुज ग्रामीण बैंक में 35 फीसदी पूंजी की हिस्सेदारी है। यह 3 बैंक पंजाब नैशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा स्पांसर हैं जिनमें 50 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार व नाबार्ड की है। राज्य में इन बैंकों के साथ संबंधित 400 से अधिक शाखाएं कार्य कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News