Rain Alert: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, जानें कब और कैसा रहेगा हाल

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 09:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। दोपहर को चलने वाले लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हो रहे हैं, जिसके चलते सावधानी अपनाने की जरूरत है। इसी क्रम में 10-11 मई को मौसम बदलने का अनुमान है। 

मई के पहले सप्ताह में ही पंजाब का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी अपना पूरा जोर दिखाएगी। वहीं हरियाणा में पंजाब के मुकाबले तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। 9 मई को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है जिससे 10 व 11 मई को पंजाब व पड़ोसी राज्यों के मौसम में बदलाव होगा। 

इसी क्रम में बारिश व आंधी-तूफान का अंदेशा है। इसके मुताबिक 11 और 12 मई को कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। बढ़ रहे तापमान के बीच बार्डर एरिया अमृतसर (अटारी) में पारा 42  डिग्री के ऊपर पहुंच गया व फिरोजपुर में भी तापमान 42 डिग्री को छू चुका है। इसी तरह से लुधियाना में 41.2, पटियाला में 40.9 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News