Rain Alert: पंजाब में बारिश की चेतावनी, जानें कब और कैसे रहेगा मौसम का हाल
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 01:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनीवार से मौसम बदलने की संभावना है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस कारण बारिश होने की संभावना है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) की मौसम विभाग प्रमुख का कहना है कि 4 मई से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर देखने को मिल सकता है। विभाग अनुसार तेज हवाओं के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट आ सकता है, इसके बाद मौसम साफ रहेगा।
बता दें कि गुरुवार को जिला फरीदकोट का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला का 35.6, पठानकोट का 34.3, अमृतसर का 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।