7 मई तक पंजाब में बिगड़ा रहेगा मौसम! इन शहरों में ओले और तेज बारिश का Alert

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:22 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में आंधी-बारिश और ओले गिरने से लोगों को गर्मी से काफी रात मिली है। गत रात राज्य के कई शहरों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम विभाग मुताबिक इस हफ्ते पंजाब का मौसम खराब ही रहेगा। इस दौरान विभाग ने अलग-अलग जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। 

PunjabKesari

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 1 से 7 मई तक आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। पटियाला में तो देर रात ओलावृष्टि भी हुई, जिसके बाद मौसम ठंडा हो गया। इसी तरह विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश आंधी की चेतावनी जारी की है जबकि होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है।  कल यानी 3 मई को भी राज्य भर में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। इसके साथ ही माझा और मालवा के 4-5 जिलों को छोड़कर पंजाब भर में बारिश के साथ-साथ अंधेरी का भी यैलो अलर्ट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News