पंजाब के इस इलाके के लोग रहें Alert, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, की जा रही अपील
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:57 PM (IST)

मोहाली : लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से आ रहे पानी के कारण घग्गर नदी और सुखना चौ में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन एसएएस नगर (मोहाली) ने इलाका वासियों को सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन ने कहा कि नदी व नालों के किनारे बसे लोग विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और हालात से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रशासन की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं और हालात पर पल-पल की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन पूरी सतर्कता बनाए रखें। नदी और नालों के पास अनावश्यक रूप से न जाएं और बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here