Chandigarh में इन तारीखों में बारिश की चेतावनी, मौसम को लेकर नई Update
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ः लगातार दूसरे रोज उत्तर-भारत में सबसे गर्म रात के बाद शहर में गुरुवार शाम की राहत की बारिश हुई।
पहली मई से मौसम बदलने के पूर्वानुमान के मुताबिक वीरवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बादल छा गए। दोपहर बाद बादल घने होते चले गए और शाम 7 बजे के बाद आसमानी बिजली चमकने के साथ आंधी की रफ्तार बढ़ गई।
मौसम के मौजूदा मिजाज के बाद मौसम विभाग की ओर से दिए गए बुलेटिन और सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक 7 मई तक चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत को गर्मी से राहत मिलेगी। 2 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो कुछ दिनों तक उत्तर भारत के ऊपर आकर रुकेगा। चंडीगढ़ शहर में 3 से 5 मई तक बारिश के स्पैल आएंगे और फिर 7 मई तक बादल छाए रहने से तापमान 37 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा।