Chandigarh में पहली बार ऐसे हाल, 8 मिनट का सफर ले रहा 2 से अढ़ाई घंटे, लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज): गत दिनों भारी बारिश के चलते सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने के बाद सुखना चो पर बने दोनों पुलों को नुकसान के बाद अब रिपेयर के लिए बंद किया गया है। किशनगढ़, शास्त्री नगर और सी.टी.पू. वर्कशाप, इन तीनों पुलों से आवाजाही बिलकुल बंद है। इस कारण किशनगढ़, मनीमाजरा, आई.टी. पार्क का का पूरा ट्रैफिक मध्य मार्ग की तरफ डायवर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन, दड़वा की और जाने बाला ट्रैफिक भी मध्य मार्ग से चलाना पड़ रहा है।

नतीजा ये हुआ कि अब ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट से हाऊसिंग बोर्ड चौक और किशनगढ़ से रोलवे लाइट प्वाइंट पर पूरा दिन ट्रैफिक की लंबी लाइनें लग गई। ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट से हाऊसिंग बोर्ड चौक तक 3 किलोमीटर के 10 मिनट के सफर को तय करने में एक घंटा लग रहा है। पीक अवर्स में तो डेढ़ घंटा तक समय बर्बाद हो रहा है। ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट से किशनगढ़ तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें होने से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रैफिक में फंसे लोग चंडीगढ़ पुलिस हैल्पलाइन पर फोन कर रहे, लेकिन हर बार दिलासे के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।

दिन में लंबी कतारे, सुबह और शाम तो हालात कंट्रोल से बाहर
आम दिनों में ही मध्यमार्ग पर नाहन, पावंटा साहिब और देहरादून के अलावा बद्दी जाने वाले ट्रकों के साथ पंचकूला और कालका के वाहनों का प्रैशर है। अब तीनों पुल बंद होने से मनीमाजरा, किशनगढ़, अई. टी. पार्क, रेलवे स्टेशन और दड़वा जाने वाला ट्रैफिक भी मध्यमार्ग पर आ गया। मध्य मार्ग पर जाम की स्थिति दोहपर दो बजे तक रही। पंचकूला से आई.टी. पार्क होकर आने वाले वाहन भी जाम में फंस गए। रेलवे लाइट प्वाइंट से किशनगढ़ चौक की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस एरिया में इस जाम को संभालने वाला कोई पुलिसकर्मी नहीं था। सड़कों पर होर्न बज रहे थे तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन की घंटियां लेकिन कोई राहत नहीं मिली। हाउसिंग बोर्ड चौक से दास्पोर्ट लाइट प्वाइंट पर सुबह शाम डेढ़ घंटा लग रहा है तो दिन में भी एक घंटा बर्बाद हुआ। पंचकूला से ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट पर जाम को देखते ही वाहन चालकों ने अपनी अपनी गाड़ियां दड़वा होकर हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट की तरफ मोड़ ली। जब वाहन हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट पहुंचे तो वहां पहले से ही और भी बड़ा जाम मिला। वहां पर भी दस मिनट का सफर करने में वाहन चालकों को दो-दो घंटे लगे। एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से जी.एम.सी.एच. 32 लाइट प्वाइंट पर भी सारे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News