बंदर ने उत्पात मचाकर नाके से भगाए पुलिसकर्मी, फिर चालान बुक लेकर कुर्सी पर बैठा

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:09 PM (IST)

जालंधर(महेश): रामा मंडी चौक में रविवार को पुल के नीचे एक बंदर ने ऐसा आतंक मचाया कि वहां नाके पर खड़े पुलिस मुलाजिमों में हड़कम्प मच गया। इतना ही नहीं बंदर ने पुलिस मुलाजिमों की चालान बुक भी अपने कब्जे में ले ली और जो भी कोई उसके पास जाने की कोशिश करता तो वह उस पर हमला बोल देता था।
PunjabKesari
यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। एक महिला पुलिस मुलाजिम ने उससे चालान बुक छुड़वाने के लिए कई तरह के प्रयास किए और जब वह बुक उठाकर लाने में कामयाब भी हो गई तो बंदर उसके पीछे भागा। इतना ही नहीं उसके ऊपर चढऩे की भी कोशिश की। साथी पुलिस कर्मियों ने महिला कर्मी को बंदर से बचाया और अपनी तरफ खींच लिया। वहां से निकल रहे लोगों को भी बंदर के आतंक के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
PunjabKesari
यह बंदर किसी के लिए कोई बड़ा खतरा न बन जाए, को लेकर पुलिस कर्मियों ने एक पिंजरा लगाकर उस को पकडऩे के लिए कोशिशें शुरू कर दीं। यह भी पता चला है कि यह बंदर काफी दिनों से रामा मंडी पुल के आस-पास घुम रहा था लेकिन आज जैसा आतंक उसने पहले नहीं मचाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News