Weather Update: बदलेगा मौमस का मिजाज, आने वाले इन दिनों में बारिश की संभावना
punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 07:10 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा ) : पंजाब में गर्मी का कहर लगातार जारी है। अब आने वाले दिनों में इस गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। पंजाब वासियों के लिए यह राहत की खबर है कि पश्चिमी चक्रवात के सरगर्म होने से 22 मई से 24 मई तक पंजाब के अलग अलग हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरैक्टर डॉ. मनमोहन सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 23 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे आने वाले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान के पारे में 4 से 5 डिग्री सैल्सियस की गिरावट आने से लू के प्रकोप से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बारिश किसानों के लिए भी अच्छी है। क्योंकि आने वाले दिनों के दौरान धान की बुआई का सीजन शुरू होने वाला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here