Breaking : सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क : सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले मामले पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से गहराई से पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ दौरान खुलासा होने की संभावना है कि आखिरकार सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी क्यों दी जा रही है, किसके कहने पर धमकी दी जा रही है। इस आरोपी के किसके साथ तार जुड़ रहे हैं। 

sukhjinder randhawa

 बता दें कि गत दिन सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके बेटे को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की ओर से धमकी मिल रही हैं। उनका बेटा एक सहयोगी से मिलने गए था। इसी मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही फतेहगढ़ चूड़ियां में फायरिंग की गई। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News