Punjab: इन इलाकों में पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर ली तलाशी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:01 PM (IST)

बाघापुराना (अजय अग्रवाल) : डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम तथा समाज में बुरे तत्वों पर काबू पाने के लिए घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज अजय गांधी एसएसपी मोगा के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तलाशी अभियान चलाया। सब-डिवीजन बाघा पुराना के ड्रग हॉटस्पॉट और अन्य संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी की गई। इस ऑपरेशन के दौरान एक डीएसपी, 2 पुलिस स्टेशनों के मुख्य अधिकारी, 60 (एनजीओ और ईपीओ) पुलिस कर्मियों ने सब डिवीजन बाघा पुराना के अंतर्गत गांव संगतपुरा, लधाइके, लंगियाना पुराना और राजियाना की घेराबंदी कर चेकिंग की गई।

PunjabKesari

सीनियर कप्तान पुलिस मोगा ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह ऑपरेशन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मोगा पुलिस किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए संकल्प है तथा भविष्य में भी बुरे तत्वों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान दविंदर सिंह उर्फ ​​लाभा पुत्र रेशम सिंह तथा पवनदीप सिंह उर्फ ​​दीप पुत्र गुरचरण सिंह निवासी लंगियाना पुराना को गिरफ्तार कर उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

PunjabKesari

आरोपियों पर मुकदमा नंबर 17 दिनांक 03.02.2025 धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत बाघा पुराना थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आरोपियों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है। इन गांवों में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News