राघव चड्डा का दावाः दिल्ली में नाड़ जलाने की समस्या का समाधान हुआ, वैसे पंजाब में भी होगा

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 01:54 PM (IST)

जालंधर (धवन): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने नाड़ जलाने की समस्या का समाधान करके प्रदूषण पर रोक लगाने में कामयाबी हासिल की है और उन्हें उम्मीद है कि पंजाब में भी इसी तरह से ‘आप’ सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नाड़ जलाने की समस्या का हल ढूंढ निकालेगी।

दावोस में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने गए राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने नए विचारों तथा तकनीक के सहारे फसलों की नाड़ जलाने की समस्याका हल ढूंढ निकाला था जिससे सभी लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी ‘आप’ सरकार द्वारा इस समस्या का हल जल्द निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावोस के सम्मेलन में पंजाब के लिए इंडस्ट्री, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बिजली क्षेत्र के विस्तार व राज्य में नए पूंजी निवेश को आमंत्रित करने की तरफ ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावोस का सम्मेलन पंजाब के लिए वरदान सिद्ध होगा और इससे देश को फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News